सीकरPublished: Feb 16, 2024 11:36:00 am
यह जिले के आमजन के लिए चिंता की बात है। जिले में कनफेड रोग के बाद अब अजीबोगरीब वायरल ने पैर पसार लिए हैं। मेडिकल कॉलेज के सबसे बड़े कल्याण अस्पताल के मेडिसिन ओपीडी में रोज करीब चार दर्जन से ज्यादा मरीज वायरल के आ रहे हैं।
चिंता : सीकर में फैला अजीब वायरस, देरी से ठीक हो रही खांसी
यह जिले के आमजन के लिए चिंता की बात है। जिले में कनफेड रोग के बाद अब अजीबोगरीब वायरल ने पैर पसार लिए हैं। मेडिकल कॉलेज के सबसे बड़े कल्याण अस्पताल के मेडिसिन ओपीडी में रोज करीब चार दर्जन से ज्यादा मरीज वायरल के आ रहे हैं। हाल यह है कि साधारणतया पांच से छह दिन में ठीक होने वाला वायरल हफ्तों तक ठीक नहीं हो रहा है। वायरल के हर पांचवें मरीज को उपचार की दवा देने के बावजूद भी पूरी तरह से रिकवरी नहीं हो रही है। महज दो सप्ताह में अस्पताल की मेडिसिन ओपीडी में वायरल के 30 प्रतिशत से ज्यादा मरीज आने लगे हैं। मेडिकल कॉलेज की सैंट्रल लैब में जांचों की संख्या बढ़ी है। चिकित्सकों के अनुसार मरीजों में तो एंटी बायोटिक दवाएं भी कम असर कर रही है। इसलिए मरीज को रिकवर होने में समय लग रहा है। चिकित्सकों की माने वायरल को साधारण समझने से और उपचार में देरी से परेशानी बढ़ जाती है।
Concern: Strange virus spread in Sikar, cough getting cured with delay | चिंता : सीकर में फैला अजीब वायरस, देरी से ठीक हो रही खांसी – New Update
Credit : Rajasthan Patrika