टोंकPublished: Nov 26, 2023 06:38:14 pm
निवाई विधानसभा चुनाव इस बार मतदान घटने से राजनीतिक दलों में चिंता बढ़ गई है। कम मतदान से कई की हार-जीत पर असर पड़ेगा।
Rajasthan Assembly Elections 2023 – निवाई में इस बार मतदान घटने से दलों में चिंता
निवाई विधानसभा चुनाव इस बार मतदान घटने से राजनीतिक दलों में चिंता बढ़ गई है। कम मतदान से कई की हार-जीत पर असर पड़ेगा। रिटर्रिंग ऑफिसर रविकांत ङ्क्षसह के निर्देशन में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान पत्रिका के जागों जनमत अभियान से प्रेरित होकर शनिवार को दूल्हा-दुल्हन, वृद्धजन, दिव्यांग, महिलाएं, युवक और युवतियां लोकतंत्र के उत्सव में मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे।
Concern among political parties of Niwai due to decrease in voting | Rajasthan Assembly Elections 2023 – निवाई में इस बार मतदान घटने से दलों में चिंता – New Update
Credit : Rajasthan Patrika