जयपुरPublished: Jan 08, 2024 01:59:24 pm
चार दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस इकाइकॉन-2023 संपन्न
कॉन्फ्रेंस में पढ़े गए 120 से ज्यादा रिसर्च पेपर
विटामिन-डी सिर्फ आपकी हड्डियों की सेहत के लिए नहीं बल्कि आपको एलर्जी से बचाने में भी मददगार है। स्टडी में सामने आया है कि अगर आपको विटामिन डी की कमी है, तो एलर्जी होने पर इस कमी को पूरा करने से एलर्जी को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जा सकता है। आरयूएचएस, एसएमएस मेडिकल कॉलेज, यूनाइटेड एकेडमी ऑफ पल्मोनरी मेडिसिन, इंडिया और आंच हॉस्पिटल की ओर से आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस इकाइकॉन-2023 का रविवार को समापन हुआ जिसमें एक्सपर्ट्स ने था जानकारी दी।
Compensating Vitamin D deficiency can help in better control of allerg | विटामिन डी की कमी पूरी कर मिल सकती एलर्जी के बेहतर नियंत्रण में मदद – New Update
Credit : Rajasthan Patrika