बीकानेरPublished: Jan 03, 2024 02:32:41 am
न्यूनतम तापमान लगातार दूसरे दिन भी 6.4 डिग्री पर रहा, लेकिन अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री के आसपास ही बना रहा। जबकि सोमवार को दिन के समय पारा 16.5 डिग्री तक पहुंच गया था। सोमवार की रात न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सैल्सियस रहा। मंगलवार को भी पारामापी इसी पर स्थिर रहा। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में अंतर कम होते जाने का असर गलन के रूप में सामने आया।
Cold Wave: चलने लगी डांफर, जनजीवन हांफा…फसलों पर भी संकट, कैसे करें बचाव
अंचल में सर्दी और ज्यादा तीखी हो गई है। इसकी वजह से लोगों की दिनचर्या बदल गई है। धूप भी देरी से निकल रही है। रविवार तथा सोमवार की तरह मंगलवार भी सर्द दिन रहा। सर्दी की वजह से जहां लोग सुबह देरी से घर से निकल रहे हैं। वहीं शाम को भी जल्दी घरों में दुबक जा रहे हैं। बाहर निकले हुए लोग भी थोड़ा चलने के बाद यहां-वहां अलाव का सहारा ले रहे हैं। सर्दी बढ़ने से अभी भी गर्म कपड़ों की बिक्री परवान पर है। दोपहर डेढ़ बजे तक धुंध छाई रहने से धूप भी नहीं निकली। कुछ देर के लिए धूप निकली, तो लोगों ने इसका आनन्द लिया। हालांकि, ठंडी हवाएं धूप को बेअसर कर रही थीं।
Cold Wave: Cold Wave On Peak, Crisis For Life Crops, How To Protect | Cold Wave: चलने लगी डांफर, जनजीवन हांफा…फसलों पर भी संकट, कैसे करें बचाव – New Update
Credit : Rajasthan Patrika