श्री गंगानगरPublished: Oct 25, 2023 02:14:50 am
आवासीय कॉलोनी स्टेडियम में मंगलवार को दशहरा पर्व का आयोजन किया गया। दशहरा मेले में कॉलोनी सहित आसपास के ग्रामीण भी शामिल हुए। शाम चार बजे से शुरू हुआ दशहरा मेला देर रात्रि तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों एवं आतिशबाजी के साथ चला।
दशहरा मेले में उमड़े नागरिक, चालीस फीट ऊंचे रावण का दहन
सूरतगढ़ थर्मल (श्रीगंगानगर). आवासीय कॉलोनी स्टेडियम में मंगलवार को दशहरा पर्व का आयोजन किया गया। दशहरा मेले में कॉलोनी सहित आसपास के ग्रामीण भी शामिल हुए। शाम चार बजे से शुरू हुआ दशहरा मेला देर रात्रि तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों एवं आतिशबाजी के साथ चला। आयोजन समिति के सुनील पडि़हार ने बताया कि इससे पूर्व करणी मंदिर क्षेत्र परिसर में पण्डित रामकुमार शास्त्री के सानिध्य में पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमानजी की सचेतन झांकियां निकाली गई। शाम सात बजे 40 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया। इसके इसके पश्चात भव्य आतिशबाजी की गई। इससे पूर्व सब क्रिटीकल मुख्य अभियंता आरएन गुप्ता व सुपर क्रिटीकल मुख्य अभियंता एके बोहरा आदि ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण व हनुमानजी की आरती की।
—————————————–
कॉलोनी गेट पर ग्रामीणों का हंगामा, पुलिस ने खदेड़ा
– आवासीय कॉलोनी में आयोजित दशहरा उत्सव को देखने आए आसपास के ग्रामीणों को कॉलोनी में प्रवेश करने से रोकने पर लोगों ने हंगामा किया। स्थिति की गंभीरता को को देखते हुए परियोजना प्रशासन की सूचना पर थर्मल चौकी प्रभारी पृथ्वीराज बिश्नोई व हैड कॉन्स्टेबल धर्मपाल ने मौके पर पहुंच कर हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा।
Citizens gathered in Dussehra fair, burning of forty feet high Ravana | दशहरा मेले में उमड़े नागरिक, चालीस फीट ऊंचे रावण का दहन – New Update
Credit : Rajasthan Patrika