Chocolate Bouquet: ‘चॉकलेट डे’ प्यार के स्पेशल वीक के तीसरे दिन मनाया जाता है। कहते है कि प्यार की शुरुआत मीठे से की जाती हैं। आज के दिन कपल्स चॉकलेट गिफ्ट्स, हैंपर्स, चॉकलेट बुके देकर अपने प्यार की मिठास को बढ़ाते हैं।
‘चॉकलेट डे’ प्यार के स्पेशल वीक के तीसरे दिन मनाया जाता है। कहते है कि प्यार की शुरुआत मीठे से की जाती हैं। आज के दिन कपल्स चॉकलेट गिफ्ट्स, हैंपर्स, चॉकलेट बुके देकर अपने प्यार की मिठास को बढ़ाते हैं। इस दिन को और खास बनाने के लिए कपल्स केवल चॉकलेट्स न देकर कस्टमाइज्ड फोटोज और स्पेशल मैसेज भी शेयर कर रहे हैं। शॉपकीपर्स का कहना है कि स्वाद के अलावा चॉकलेट दिलों के संबंधों को मजबूत करने में भी मददगार होती हैं। ऐसे में कपल्स मिठास के साथ सेहत का भी ध्यान रख रहे हैं। इस समय डार्क और अलमंड चॉकलेट्स की डिमांड सबसे ज्यादा है।
Chocolate Day 2024: Surprise Your Partner With Social Media Trending And Demanding Order Choclate Online | Chocolate Day 2024 पर पार्टनर को इन चॉक्लेट्स से करें सरप्राइज, सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग और मार्केट में है सबसे ज्यादा डिमांड – New Update
Credit : Rajasthan Patrika