अंबाबाड़ी में सुरंग खोदने वाले आरोपियों ने धारावी में ली थी शरण
दो बैंक व ज्वैलरी शोरूम में सेंध लगाने का प्रयास करने का मामला
अंबाबाड़ी में दो बैंक व एक ज्वैलरी शोरूम में सुरंग खोदकर सेंध लगाने का प्रयास करने के मामले में 25 हजार के इनामी सरगना सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने धारावी मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में शरण देने वाला भी शामिल है।डीसीपी राशि डोगरा डूडी ने विद्याधर नगर थाने में शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि मूलत: उत्तर प्रदेश के बरेली हाल रामगंज स्थित बाबू का टीबा निवासी सरगना रिजवान उर्फ अरबाज खां, बरेली निवासी सलीम और इन दोनों को शरण देने के मामले में मुम्बई निवासी राशिद हुसैन उर्फ अबरार हुसैन को गिरफ्तार किया। इससे पहले अमन खान को गिरफ्तार किया जा चुका। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने सरगना रिजवान व सलीम पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। आरोपियों की पहचान करने में स्थानीय अधिकारियों के साथ कांस्टेबल मुकेशचंद, मामराज, हंसराज, अमन, नरेश कुमार, दीपक कुमार, प्रदीप आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Changed eight cities and many SIMs in ten days… | दस दिन में आठ शहर और कई सिम बदली… आखिर मुंबई से गिरफ्तार – New Update
Credit : Rajasthan Patrika