बीकानेरPublished: Dec 14, 2023 03:05:38 am
बसों के तय स्टैण्ड के अलावा कहीं रोकने और तय समय से ज्यादा समय तक स्टॉपेज पर खड़े रखने पर कार्रवाई करने का निर्णय किया गया।बीकानेर शहर में अवैध रूप से चल रहे पिकअप और ड्राप पॉइंट्स को भी हटाने का निर्णय किया गया।
स्टैंड पर 5 मिनट से ज्यादा बस रोकी तो चालान, हाइवे किनारे खड़े मिले ट्रक होंगे जब्त
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें निजी बसों के लिए तय किए बस स्टैण्ड पर ही यात्रियों को चढ़ाने और उतारने के मुद्दे पर चर्चा हुई। हाइवे पर खड़े ट्रकों को हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। साथ ही बसों के तय स्टैण्ड के अलावा कहीं रोकने और तय समय से ज्यादा समय तक स्टॉपेज पर खड़े रखने पर कार्रवाई करने का निर्णय किया गया।बीकानेर शहर में अवैध रूप से चल रहे पिकअप और ड्राप पॉइंट्स को भी हटाने का निर्णय किया गया। मेजर पूर्ण सिंह सर्किल से रानी बाजार तक गति सीमा 30 किमी प्रति घंटा के साइन बोर्ड लगाने का निर्णय किया गया। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि शहर में बस ठहराव के लिए चिन्हित स्थलों पर तय समय से अधिक समय तक बस रुकती हैं, तो उसका चालान किया जाए।
Challan Will Done If Bus Stops At The Stand For More Than 5 Minutes | स्टैंड पर 5 मिनट से ज्यादा बस रोकी तो चालान, हाइवे किनारे खड़े मिले ट्रक होंगे जब्त – New Update
Credit : Rajasthan Patrika