नागौरPublished: Oct 26, 2023 12:41:39 pm
समर्थन मूल्य पर मूंग, मूंगफली, उड़द एवं सोयाबीन की खरीद के लिए 27 अक्टूबर से ऑनलाइन पंजीयन शुरू होने की उम्मीद
– राजफैड एक नवम्बर से मूंग तथा 18 नवम्बर से मूंगफली की करेगा खरीद
Center gave approval to purchase moong at MSP
नागौर सहित प्रदेशभर के किसानों के लिए राहत की खबर है। एमएसपी पर खरीफ जिंसों की खरीद के लिए केन्द्र को भेजे गए प्रस्ताव पर भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है। अब प्रदेश में राजफैड की ओर से मूंग, मूंगफली सहित अन्य जिंसों की खरीद संभवत: एक नवम्बर से शुरू होगी। साथ ही इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरू होने की उम्मीद है। इस बार केन्द्र सरकार ने मूंग खरीद का लक्ष्य 27 हजार मीट्रिक टन कम कर दिया है, जिसका सबसे ज्यादा खमियाजा नागौर जिले के किसानों को भुगतना पड़ेगा।
भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए अनुमति पत्र में एमएसपी पर मूंग सहित अन्य फसलों की खरीद का समय राज्य सरकार के स्तर पर तय किया जाना है। इधर, स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि राजफैड ने खरीद की गाइडलाइन पहले ही जारी कर दी थी, केवल केन्द्र सरकार की अनुमति का इंजजार किया जा रहा था। अब केन्द्र सरकार ने अनुमति के साथ लक्ष्य भी जारी कर दिया है, इसलिए 27 नवम्बर से पंजीयन शुरू कर एक नवम्बर से खरीद शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि इस बार जिले में मूंग की अगेती फसल होने के चलते सितम्बर के शुरू में ही मंडी में आवक शुरू हो गई। शुरू में किसानों को अच्छे भाव मिले, लेकिन धीरे-धीरे भाव गिरने पर राजस्थान पत्रिका ने समाचार अभियान चलाकर एमएसपी पर मूंग खरीद चालू करने का मुद्दा उठाया था।
Center gave approval to purchase moong at MSP, but reduced the target | केन्द्र ने दी एमएसपी पर मूंग खरीद की मंजूरी, पर लक्ष्य घटाया – New Update
Credit : Rajasthan Patrika