जोधपुरPublished: Oct 18, 2023 12:57:48 pm
केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) ने बढ़ते शहरीकरण और जनसंख्या के चलते घर की छत और बालकनी में सब्जियां उगाने के लिए एयरोपोनिक व हाइड्रोपिक खेती की तकनीकी विकसित की है
जोधपुर। केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) ने बढ़ते शहरीकरण और जनसंख्या के चलते घर की छत और बालकनी में सब्जियां उगाने के लिए एयरोपोनिक व हाइड्रोपिक खेती की तकनीकी विकसित की है, जिसमें बगैर मिट्टी के पौधों की जड़ों पर केवल पोषक तत्वों का छिड़काव करके उत्पादन प्राप्त किया जा सकेगा। अधिकांश पत्तेदार सब्जियां 6 से 12 इंच तक ऊंचाई तक जाती है। ऐसे में इन्हें घर में कहीं पर भी एडजस्ट किया जा सकता है। काजरी ने इसके लिए स्वयं ही 17 से अधिक पोषक तत्वों का घोल तैयार किया है, जिसका केवल स्प्रे करना होगा। इस तकनीक से महंगी सब्जियां लेट्यज, सिलेरी, पारसले, इटालियन वेसिल, ब्रोकली के अलावा पालक, चंदलिया, धनियां, मैथी, फूल गोभी, पत्ता गोभी, टमाटर, शिमला मिर्च सहित अन्य पत्तेदार सब्जियां ले सकेंगे।
cazri developed the technology of aeroponic and hydropic farming | Good News: अब बगैर मिट्टी के घर की छत पर करें खेती, रोज खाएं ताजा सब्जी, बस इतना आएगा खर्च – New Update
Credit : Rajasthan Patrika