पीडि़त जयप्रकाश यदुवंशी ने बताया कि बीती रात अज्ञात जने कस्बे में हवेली थोक तिराहे पर परचून गोदाम से लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गए। दुकानदार को सुबह दुकान के ताले टूटे मिले। जिस पर उसके होश उड़ गए। चोरी की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को सूचना दी, जिस पर मौके पर पहुंच पुलिस ने जानकारी ली। पीडि़त दुकानदार ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह रोज की भांति रात्रि करीब 9.30 बजे अपनी दुकान को बंद कर घर आ गया था। सुबह 7 बजे जब दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो उसकी दुकान के बगल में ही गोदाम का ताला टूटा पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। अज्ञात जने गोदाम में से दो पान मसाला के कर्टन, एक बीड़ी कर्टन, एक बादाम का कर्टन, पिस्ता, काजू, दाख का भी कर्टन समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। पीडि़त चोरी हुए माल की कीमत करीब एक लाख रुपए से अधिक बताई है।