चालक व परिचालक के साथ मारपीट का मामला दर्ज
पोकरण क्षेत्र के सांकड़ा गांव के सोहनसिंह की ढाणी के पास गत 30 जनवरी को एक बस के चालक व परिचालक के साथ मारपीट पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। सांकड़ा पुलिस के अनुसार भणियाणा के दांतल निवासी दुर्गसिंह पुत्र देवीसिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह भैंसड़ा से जोधपुर चलने वाली निजी बस में परिचालक है और सेखाला निवासी महेन्द्रसिंह पुत्र करणसिंह चालक है। गत 30 जनवरी को भैंसड़ा से जोधपुर के लिए रवाना हुए और दोपहर करीब ढाई बजे सोहनसिंह की ढाणी पहुंचे। यहां खड़े करीब 20 लोगों ने गाड़ी रुकवाई। जिनमें बुलदानसिंह, कालूसिंह, तेम्बड़सिंह, विक्रमसिंह, खंगारसिंह, देवीसिंह व अन्य लोग, जिन्हें वह शक्ल से पहचानता है। इन आरोपियों ने बस में घुसकर गाली गलौच की और शराब के लिए रुपए मांगे। उसके मना करने पर उसे गाड़ी से खींचकर नीचे गिरा दिया और मारपीट करने लगे। जिससे उसके सिर व गले में चोट लगी। आरोपियों ने चालक के साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने उसका मोबाइल तोड़ दिया और बुकिंग के करीब 10 हजार रुपए ले लिए। बस में सवार यात्री की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें छुड़ाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच हेड कांस्टेबल दिनेशकुमार कर रहे है।
Case registered for assault against driver and conductor | चालक व परिचालक के साथ मारपीट का मामला दर्ज – New Update
Credit : Rajasthan Patrika