जयपुरPublished: Oct 25, 2023 01:27:36 pm
मृतकों की देर रात तक शिनाख्त नहीं हो पाई थी। बताया जा रहा है कि कार सीकर से आ रही थी और वहीं के रहने वाले इसमें सवार थे।
car accident
Big accident: राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित श्रीडूंगरगढ़ में मंगलवार देर रात कार और ट्रेलर की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन जने घायल हो गए। कार में पांच लोग सवार थे। घायलों को राहगीरों की मदद से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है। जिनका इलाज अभी जारी है।
Car shattered into pieces in collision between car and trailer, bodies left trapped in car | कार और ट्रेलर की भिडंत में चकनाचूर हो गई कार, कार में फंसे रह गए शव – New Update
Credit : Rajasthan Patrika