बाड़मेरPublished: Oct 25, 2023 09:56:53 pm
बीच रास्ते सड़क पर अचानक बैल आने से कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे कार क्षतिग्रस्त होकर हाइवे किनारे पलट गई।
बाड़मेर से लौट रही कार बैल से टकराई, मेल नर्स की मौत, दो अन्य घायल
- तीनों दोस्त रावण दहन देखने आए थे बाड़मेर
- लौटने के दौरान हादसा हो गया
शिव क्षेत्र के निंबला सरहद में मंगलवार रात बैल से टकराने से कार सवार एक व्यक्ति मौत हो गई। दो अन्य घायल हुए। कार बाड़मेर से शिव की ओर जा रही थी।
पुलिस के अनुसार कार में सवार तीन मित्र मंगलवार रात में बाड़मेर से शिव की ओर आ रहे थे। बीच रास्ते सडक़ पर अचानक बैल आने से कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे कार क्षतिग्रस्त होकर हाइवे किनारे पलट गई। इस दौरान कार में सवार श्यामसिंह, दीपकसिह व पंकज मीणा घायल हो गए। तीनों दोस्त बाड़मेर में रावण दहन देखने आए थे और लौटने के दौरान हादसा हो गया।
दो का प्राथमिक उपचार किया
जिन्हें 108 एंबुलेंस से बाड़मेर पहुंचाया गया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने हरसानी के राजकीय अस्पताल में कार्यरत मेल नर्स द्वितीय पंकज मीणा को मृत घोषित कर दिया व अन्य दो का प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाने के साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दी। बुधवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कर सुपुर्द किया।
car accident | बाड़मेर से लौट रही कार बैल से टकराई, मेल नर्स की मौत, दो अन्य घायल – New Update
Credit : Rajasthan Patrika