बांसवाड़ाPublished: Oct 29, 2023 02:51:47 pm
Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनाव की नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से आरंभ हो जाएगी। जिले में विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं।
Rajasthan election 2023 विधानसभा चुनाव की नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से आरंभ हो जाएगी। जिले में विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं, किंतु भाजपा में बांसवाड़ा और कांग्रेस में गढ़ी सीट से प्रत्याशी का नाम अब तक घोषित नहीं होने से दावेदारों के समर्थकों व कार्यकर्ताओं में बैचेनी है और दावेदारों सहित सभी की निगाहें आलाकमान की ओर टिकी हुई हैं।
Candidate From Banswara In BJP And Garhi Seat In Congress Not Been Declared For Rajasthan Election | Rajasthan Election 2023 : कल से भरा जाएगा नामांकन, इस सीट पर अब तक घोषित नहीं हुआ प्रत्याशी – New Update
Credit : Rajasthan Patrika