जयपुरPublished: Dec 26, 2023 10:51:06 am
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब सबकी निगाहें राजस्थान पर टिक गई हैं। संभावना जताई जा रही है कि 27 दिसंबर को नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो सकता है। पहले फेज में 12 से 15 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब सबकी निगाहें राजस्थान पर टिक गई हैं। संभावना जताई जा रही है कि 27 दिसंबर को नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो सकता है। पहले फेज में 12 से 15 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। सूत्रों की मानें तो एमपी और छत्तीसगढ़ की तरह ही राजस्थान में भी नए चेहरों को मंत्रिमंडल में तवज्जो मिलेगी। छत्तीसगढ़ में सीएम सहित कुल 12 मंत्री बनाए गए हैं। इनमें 8 पहली बार मंत्री बने हैं। इनमें पांच पहली बार एमएलए बनकर मंत्री बने हैं। इसी तरह एमपी में सीएम सहित 31 मंत्री शपथ ले चुके हैं। इनमें पहली बार के सात विधायकों को मंत्री बनाया गया है। हालांकि दोनों ही जगहों पर कुछ वरिष्ठों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, लेकिन ज्यादातर की छुट्टी हो गई है।
Cabinet Expansion in Rajasthan Rajbhawan Governar Kalraj Mishra | राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर आई बड़ी खबर, काउंटडाउन हुआ शुरू – New Update
Credit : Rajasthan Patrika