कोरोना काल के बाद से ही जिले के सरकारी स्कूलों में नामांकन का ग्राफ घट रहा है। मिड-डे-मील,ट्राउपोर्ट वाउचर सहित कई सरकारी योजनाओं के बावजूद सरकारी स्कूलों में 10 फीसदी नामांकन बढ़ाने का लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है। ऐेसे में निजी विद्यालयों की ओर अभिभावकों को रुझान फिर से बढ़ने लगा है।
सरकारी स्कूलों से मोहभंग, दो साल में 26 हजार 208 ने छोड़ा
बूंदी. कोरोना काल के बाद से ही जिले के सरकारी स्कूलों में नामांकन का ग्राफ घट रहा है। मिड-डे-मील,ट्राउपोर्ट वाउचर सहित कई सरकारी योजनाओं के बावजूद सरकारी स्कूलों में 10 फीसदी नामांकन बढ़ाने का लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है। ऐेसे में निजी विद्यालयों की ओर अभिभावकों को रुझान फिर से बढ़ने लगा है।
Bundi News, Bundi Rajasthan News,Rajasthan patika news,Corona period,G | सरकारी स्कूलों से मोहभंग, दो साल में 26 हजार 208 ने छोड़ा – New Update
Credit : Rajasthan Patrika