नागौरPublished: Nov 08, 2023 03:39:26 pm
- संदिग्ध हालातों में की आत्महत्या
- हैदराबाद से दीपावली मनाने आ रहा था गांव
- ससुराल जाने के लिए रूका डीडवाना और शव मिला मंगलपुरा सरहद में खेजड़ी के पेड़ पर मिला शव
लाडनूं. फांसी लगाने की घटना की जांच करती पुलिस एवं एकत्रित लोग,लाडनूं. फांसी लगाने की घटना की जांच करती पुलिस एवं एकत्रित लोग
हैदराबाद से दीपावली पर घर लौट रहे ग्राम मालासी के युवक की संदिग्ध पूर्ण आत्महत्या का प्रकरण मंगलवार को प्रकाश में आया। ओमप्रकाश मेघवाल (२५) पुत्र मघाराम मेघवाल निवासी मालासी हैदराबाद में कार्यरत था। दीपावली के अवसर पर अपने भाई हरिराम के साथ हैदराबाद से रवाना होकर ४ नवंबर को डीडवाना पहुंचे। यहां ओमप्रकाश अपनी पत्नी को मायके से लाने के लिए रूक गया और हरिराम अपने गांव मालासी पहुंच गया। सोमवार शाम करीब ६ बजे अंतिम बार फोन पर उसने हरिराम से बात की तथा गांव आने के लिए मोबाइल से ३०० रुपए मांगे। जिस पर उसने फोन पे से ट्रांसफर कर दिए लेकिन देर रात तक ओमप्रकाश घर नहीं पहुंचा। परिवारजनों ने उसे कई बार फोन किए लेकिन बात नहीं हो पाई। मंगलवार को प्रात: समीपस्थ ग्राम मंगलपुरा सरहद में खेजड़ी के पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी से फंदा लगाए हुए अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो थानाधिकारी मुकेश वर्मा मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से उतरवाया और राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। मृतक के पास कोई सामान और पहचान पत्र आदि नहीं होने से उसकी पहचान नहीं हो पाई। आखिरकार दोपहर बाद ओमप्रकाश मेघवाल के रूप में पहचान हुई तो परिवारजनों को फोन कर बुलाकर पहचान करवाई गई। मौके पर से ओमप्रकाश का मोबाइल, जूत्ते व हेण्ड बैग नदारद था जबकि नए अंडर गारमेंट, हेडफोन, कोलगेट उसके पास पड़े मिले। मृतक के भाई हरिराम ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी शादी जायल तहसील के ग्राम गौराऊ हुई थी। उसकी पत्नी बीरमा देवी शादी के बाद नाराजगी के चलते पीहर थी। इसके चलते वह परेशान रहता था। ओमप्रकाश के डीडवाना से लाडनूं पहुंचने तथा कच्चे मार्ग से मंगलपुरा सरहद पहुंचना आदि आत्महत्या को संदेहपूर्ण बनाता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल टोडाराम कर रहे हैं।
Body of youth found going to village on Diwali | दिवाली पर गांव जा रहे युवक का मिला शव – New Update
Credit : Rajasthan Patrika