बीकानेरPublished: Nov 23, 2023 03:21:17 am
इस चुनाव में कांग्रेस के तीनों मौजूदा मंत्री भी कड़ेे मुकाबले में फंसे हैं। तीनों दिग्गजों को अपनी-अपनी सीट पर भाजपा की कड़ी टक्कर मिल रही है। दूसरी तरफ भाजपा का ज्यादा जोर पिछले चुनाव में हारी चार सीटों पर हैं। स्टार प्रचारकों के चुनावी कैम्पेन की बात करें तो कांग्रेस के मुकाबले भाजपा भारी पड़ रही है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पिछले चुनाव में माकपा के खाते में आई श्रीडूंगरगढ़ सीट को अपने खाते में लाने के लिए जोर लगा रहे हैं।
bikaner Ground Report: भाजपा को हारी सीटे छीनने और कांग्रेस को मौजूदा सीटें बचाने में आ रहा पसीना
विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए तीन दिन का समय ही बचा है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक चुके हैं। निर्दलीय व तीसरे मोर्चे के प्रत्याशी दोनों दलों की राह मुश्किल खड़ी कर रहे हैं। इस चुनाव में कांग्रेस के तीनों मौजूदा मंत्री भी कड़ेे मुकाबले में फंसे हैं। तीनों दिग्गजों को अपनी-अपनी सीट पर भाजपा की कड़ी टक्कर मिल रही है। दूसरी तरफ भाजपा का ज्यादा जोर पिछले चुनाव में हारी चार सीटों पर हैं। स्टार प्रचारकों के चुनावी कैम्पेन की बात करें तो कांग्रेस के मुकाबले भाजपा भारी पड़ रही है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पिछले चुनाव में माकपा के खाते में आई श्रीडूंगरगढ़ सीट को अपने खाते में लाने के लिए जोर लगा रहे हैं।जिले की सात विधानसभा सीटों में से अभी भाजपा और कांग्रेस के पास बराबर तीन-तीन सीटें हैं। जबकि एक सीट माकपा के पास है। भाजपा के लिए सुखद बात यह है कि मौजूदा तीनों सीटों नोखा, लूणकरनसर और बीकानेर पूर्व में एन्टीइंकमबेंसी जैसा कुछ नहीं है। दूसरी तरफ कांग्रेस के कोलायत, बीकानेर पश्चिम और खाजूवाला के प्रत्याशियों के पास पांच साल सरकार में रहकर कराए विकास कार्य जनता में गिनाने के लिए हैं। लेकिन विरोध की हवा हौवा भी खड़ा कर रही है। वहीं भाजपा में कोलायत में नए और युवा चेहरे, बीकानेर पश्चिम में हिन्दूवादी चेहरे और खाजूवाला में डॉक्टर की ‘जनता डोज’ का असर नजर आ रहा है।
BJP Is Trying To Gain Lost Seats Cong Trying To Save Existing Seat | bikaner Ground Report: भाजपा को हारी सीटे छीनने और कांग्रेस को मौजूदा सीटें बचाने में आ रहा पसीना – New Update
Credit : Rajasthan Patrika