भोपालगढ़. देश के गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को भोपालगढ़ आएंगे और यहां श्रीपरसराम मदेरणा राजकीय स्टेडियम में पाली संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पीपी चौधरी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान शाह के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी के भी आने का कार्यक्रम बन रहा है। जिसको लेकर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी तैयारियां व जनसंपर्क शुरू कर दिया है। वहीं क्षेत्रीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी शाह के दौरे को लेकर व्यवस्थाओं में जुट गए हैं।
भाजपा जोधपुर देहात दक्षिण जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश चौटिया ने बताया कि पाली संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी के समर्थन में शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे भोपालगढ़ के श्रीपरसराम मदेरणा राजकीय स्टेडियम में जनसभा का आयोजन रखा गया है। जिसमें मुख्य वक्ता देश के गृहमंत्री अमित शाह होंगे और यहां चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान शाह के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी, वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश धनखड़ एवं जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री जसवंतसिंह बिश्नोई समेत कई प्रदेश व जिला स्तरीय नेता भी मौजूद रहकर जनसभा को।संबोधित करेंगे। जिला प्रवक्ता चौटिया ने बताया कि गृहमंत्री शाह एवं मुख्यमंत्री शर्मा समेत अन्य नेताओं के कार्यक्रम को लेकर भाजपा के भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर से तैयारियों में जुट गए हैं और ग्रामीण इलाकों में भी सघन जनसंपर्क शुरू कर दिया गया है। हालांकि गृहमंत्री शाह के दौरे का अभी तक मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।
BJP : गृह मंत्री अमित शाह 19 को भोपालगढ़ आएंगे – New Update
Credit : Rajasthan Patrika