बीकानेरPublished: Jan 08, 2024 02:53:22 am
मरुनगरी के मौसम में इन दिनों दिलचस्प किस्म का रोमांस चल रहा है। सर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है, जबकि न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे सीजन के न्यूनतम बिंदु 2.8 से बढ़ कर 7.4 तक पहुंच चुका है। हालांकि, अधिकतम तापमान भी जैसे न्यूनतम तापमान से करीबी बढ़ाने को उतावला होकर 13.6 डिग्री तक लुढ़क आया है।
Bikaner Weather: मौसम का रोमांस देखना हो तो बीकानेर आइए, ऐसे करीब आ रहे हैं दोनों
मरुनगरी के मौसम में इन दिनों दिलचस्प किस्म का रोमांस चल रहा है। सर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है, जबकि न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे सीजन के न्यूनतम बिंदु 2.8 से बढ़ कर 7.4 तक पहुंच चुका है। हालांकि, अधिकतम तापमान भी जैसे न्यूनतम तापमान से करीबी बढ़ाने को उतावला होकर 13.6 डिग्री तक लुढ़क आया है। इन सबके बीच आम जनजीवन सी-सी करते हुए ही सही, जीवन नैया को खे रहा है। नए साल की शुरुआत से ही शुरू हुई गलन धीरे-धीरे बढ़ ही रही है। तापमान के उतार-चढ़ाव के बीच जो चीज स्थिर है, वह है आम जनजीवन को हो रहा गलन का अहसास। सुबह हो या शाम। रात हो या भोर। गलन कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। पारामापी चाहे न्यूनतम तापमान में जितनी भी बढ़ोतरी दिखाए, लेकिन कंबल-रजाई से बाहर निकलते ही हाथ हो या पैर, गलन का अहसास सिर चढ़ कर बोलने लगता है।
Bikaner Weather: Want To See Romance Of Weather, Come To Bikaner | Bikaner Weather: मौसम का रोमांस देखना हो तो बीकानेर आइए, ऐसे करीब आ रहे हैं दोनों – New Update
Credit : Rajasthan Patrika