13 लाख 34 हजार 371 मतदाताओं ने ईवीएम के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग किया था। ईवीएम से मतगणना के लिए विधानसभा क्षेत्र खाजूवाला, बीकानेर पश्चिम, बीकानेर पूर्व, लूणकरनसर, श्रीडूंगरगढ़ और नोखा के लिए 11-11 टेबलों पर मतों की गणना होगी।
विधानसभा चुनाव को लेकर 25 नवंबर को हुए मतदान के बाद अब रविवार को मतगणना होगी। अब से बस कुछ ही देर में राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में जिले के सातों विधानसभानुसार बनाए गए मतगणना कक्षों में मतों की गणना शुरू हो जाएगी। सातों विधानसभा क्षेत्र में कुल 76 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला मतगणना से होगा। कुल 13 लाख 34 हजार 371 मतदाताओं ने ईवीएम के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग किया था। ईवीएम से मतगणना के लिए विधानसभा क्षेत्र खाजूवाला, बीकानेर पश्चिम, बीकानेर पूर्व, लूणकरनसर, श्रीडूंगरगढ़ और नोखा के लिए 11-11 टेबलों पर मतों की गणना होगी। जबकि विधानसभा क्षेत्र कोलायत में ईवीएम से हुए मतदान के मतों की गणना 12 टेबलों पर होगी। पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतों की गणना विधानसभा अनुसार होगी। एक-एक विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना के लिए दो-दो कक्ष निर्धारित किए गए हैं। खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना संबंधी कार्य हॉल संख्या 120, 121, विधानसभा क्षेत्र बीकानेर पश्चिम हॉल संख्या 24, 27, विधानसभा क्षेत्र पूर्व हॉल संख्या 22,20, विधानसभा क्षेत्र कोलायत हॉल संख्या 108, 110, विधानसभा क्षेत्र लूणकरनसर 124, 125, विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ 105, 107, विधानसभा क्षेत्र नोखा 113, 117 में मतणना संबंधित कार्य होगा। विधानसभा चुनाव में जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 76 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें सबसे अधिक 14-14 प्रत्याशी नोखा और श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हैं। कोलायत विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 13, बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 11, लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र में 10 और खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
bikaner news Counting of votes will begin | बीकानेर में शुरू हुई मतगणना, इतने प्रत्याशी है मैदान में – New Update
Credit : Rajasthan Patrika