बीकानेरPublished: Dec 04, 2023 02:26:16 pm
लाइव रिपोर्ट- बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से सिद्धि कुमारी के प्रति क्षेत्र की जनता का विश्वास लगातार चौथी बार कायम रहा। प्रतिद्वंदी उम्मीदवार का पहली बार चुनाव मैदान में उतरना, सिद्धि के मुकाबले यशपाल का कम अनुभवी होना, सिद्धि कुमारी का पूर्व राज परिवार का सदस्य होने और तीन बार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के दौरान करवाए गए विकास के कार्य और जनता का विश्वास जीत का प्रमुख आधार रहा।
सिद्धि कुमारी
विधानसभा क्षेत्र बीकानेर पूर्व के मतगणना कक्ष में मतगणना शुरू होने से पहले ही प्रत्याशियों के अभिकर्ता मतगणना कक्ष में अपना स्थान तय कर चुके थे। जैसे ही पहले राउंड की मतगणना ईवीएम से प्रारंभ हुई, कक्ष में हलचल बढ़ गई।
Bikaner East: Faith in accomplish, became basis of victory 4th time | बीकानेर पूर्व सीट: सिद्धि पर विश्वास, चौथी बार बना जीत का आधार – New Update
Credit : Rajasthan Patrika