बीकानेरPublished: Jan 20, 2024 02:50:20 am
गुरुवार की रात बीकानेर में इस माह की सबसे सर्द रात रही। न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो राज्य में माउंट आबू के बाद सबसे कम रहा। माउंट आबू में माइनस एक डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
बीकाणा ने देखी सीजन की सबसे सर्द रात, दिन भी गलन भरे
मरुनगरी यानी बीकानेर भयंकर शीतलहर की चपेट में है। प्रदेश में चल रहे तेज सर्दी का प्रकोप बीकानेर अंचल को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। पिछले तीन दिनों से दिन में भी गलन बनी हुई है। वहीं रातें बेहद ठंडी रह रही हैं। गुरुवार की रात बीकानेर में इस माह की सबसे सर्द रात रही। न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो राज्य में माउंट आबू के बाद सबसे कम रहा। माउंट आबू में माइनस एक डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
Bikana Saw The Coldest Night Of The Season, Even Days Were Also Cold | बीकाणा ने देखी सीजन की सबसे सर्द रात, दिन भी गलन भरे – New Update
Credit : Rajasthan Patrika