बीकानेरPublished: Dec 11, 2023 03:13:15 am
इस समय आचार्य तुलसी कैंसर अनुसंधान केन्द्र में प्रतिदिन तीन रोगियों के ऑपरेशन किए जा रहे हैं। जबकि मरीजों की संख्या अधिक है। नतीजे मं करीब एक माह तक रोगियों को ऑपरेशन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। अलग से केन्द्र बनने से यह इंतजार काफी हद तक कम होगा, ऐसी उम्मीद है।
कैंसर सर्जरी में बीकानेर को बड़ी सौगात, जल्दी ही तैयार हो जाएगा यह आधुनिक ब्लॉक
उत्तर भारत में कैंसर के इलाज में प्रमुख स्थान रखने वाले आचार्य तुलसी कैंसर अनुसंधान केन्द्र में इस समय कैंसर का ऑपरेशन कराने के लिए आने वाले रोगियों को एक माह का इंतजार करना पड़ रहा है। उनका यह इंतजार अब खत्म होने को है। आचार्य नानेश-रामेश कैंसर चिकित्सा केन्द्र का निर्माण गति पकड़ चुका है। निकट भविष्य में इसके बन कर तैयार हो जाने की उम्मीद है। दानदाता के सहयोग से इसका निर्माण हो रहा है। निर्माण पूर्ण हो जाने के बाद इसे सरकार को सुपुर्द किया जाएगा। गौरतलब है कि इस केन्द्र में राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों के कैंसर रोगी भी बड़ी संख्या में इलाज कराने के लिए आते हैं, लेकिन ऑपरेशन कराने के लिए उन्हें एक से डेढ़ माह तक का इंतजार करना पड़ता है। भामाशाह सुंदरलाल डागा एवं मूलचंद डागा परिवार इस केंद्र का निर्माण करवा रहा है। इसका शिलान्यास 20 अक्टूबर 2021 को हुआ था।
Big Gift To Bikaner In Cancer Surgery, Modern Block Will Be Ready Soon | कैंसर सर्जरी में बीकानेर को बड़ी सौगात, जल्दी ही तैयार हो जाएगा यह आधुनिक ब्लॉक – New Update
Credit : Rajasthan Patrika