शनिवार को चांदी में 250 रुपए प्रति किलो की कमी आई है। सोने के भाव में भी 150 रुपए प्रति दस ग्राम में कमी आई है। घनतेरस के दूसरे दिन चांदी व सोने के भावों में कमी आने से भी बाजार में अच्छी खरीदारी हुई।
भीलवाड़ा कृषि मंडी में शनिवार को मंडी बंद रही। फिर भी फसलों के भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 2500 से 2800, मक्का 1800 से 2000, देशी मक्का 2200 से 2500, चना 5700 से 6100, जौ 1700 से 1800, उड़द 8000 से 9600, ग्वार 5000 से 5600, ज्वार 2000 से 2400, मूंगफली 4800 से 5600 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए।
bhilwara market price | भीलवाड़ा मंडी: चांदी में 250 व सोने में 150 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट – New Update
Credit : Rajasthan Patrika