बांसवाड़ाPublished: Dec 29, 2023 11:01:01 am
बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर एक हिस्ट्रीशीटर की शादी के बिनौले में बाउंसरों ने खुलेआम हथियार लहराए। रात्रि में हुए घटनाक्रम की जानकारी सामने आने पर पुलिस ने त्वरित कदम उठाते हुए चार बाउंसरों को गिरफ्तार किया।
बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर एक हिस्ट्रीशीटर की शादी के बिनौले में बाउंसरों ने खुलेआम हथियार लहराए। रात्रि में हुए घटनाक्रम की जानकारी सामने आने पर पुलिस ने त्वरित कदम उठाते हुए चार बाउंसरों को गिरफ्तार किया। इसमें तीन पंजाब के और एक मध्यप्रदेश का निवसी है। उनके कब्जे से पिस्टल, 12 बोर बंदूक सहित कारतूस बरामद हुए है। पुलिस हिस्ट्रीशीटर दूल्हे के खिलाफ भी पृथक से कार्रवाई करेगी। गुरुवार शाम को पुलिस उपाधीक्षक सूर्यवीरसिंह राठौड़ ने बताया कि बुधवार रात्रि को शाही दरवाजा निवासी शाहिद नूर पुत्र मोहम्मद नूर की शादी के बिनौले का वीडियो वायरल हुआ। इसमें कुछ लोग हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन करते हुए दिख रहे थे। इसी सूचना पर राजतालाब थानाधिकारी कैलाशचंद्र मय जाब्ते शाही दरवाजा पृथ्वीगंज पहुंचे। वहां शाहिद नूर दूल्हे के रूप में था और उसके चारों ओर तीन-चार व्यक्ति हथियारों के साथ प्रदर्शन करते हुए साथ चल रहे थे। शादी के आयोजन में सार्वजनिक स्थान पर हथियारों के साथ आमजन को भयभीत करने के प्रयास को देखते हुए पुलिस ने मौके पर त्वरित कार्रवाई की और चारों लोगों को हथियारों सहित थाने लेकर आए।
Banswara History Sheeter Invited Bouncer With Weapon To His Wedding, 4 Accused Arrested | राजस्थान के हिस्ट्रीशीटर की शादी में बाउंसरों ने खुलेआम लहराए हथियार, 4 आरोपी गिरफ्तार, दूल्हे पर भी होगी कार्रवाई – New Update
Credit : Rajasthan Patrika