जोधपुरPublished: Oct 21, 2023 12:58:43 am
– बच्चों को बंद कर महिला की हत्या का प्रयास
पत्नी का गला घोंटने का प्रयास, फिनायल पिलाया
जोधपुर।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-11 में एक व्यक्ति ने चुन्नी से पत्नी का गला घोंटने का प्रयास किया और फिर बच्चों को कमरे में बंद कर फिनायल पिला दिया। काफी देर बाद बच्चे बाहर निकले तो बेहोश मां को अस्पताल पहुंचाया। चौहाबो थाने में पति के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस के अनुसार महामंदिर के रूपनगर निवासी नरेशराज पुत्र सम्पतराज जैन ने चौहाबो सेक्टर-11 निवासी अपने बहनोई मुकेश जैन के खिलाफ बहन सुनीता की हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि बहनोई की किसी अन्य महिला से घनिष्ठता है। इसी के चलते पत्नी ने गुरुवार रात पति से समझाइश का प्रयास किया था। इससे पति आवेश में आ गया।उसने मारपीट कर चुन्नी से पत्नी का गला घोंटने का प्रयास किया। फिर वो ऊपर कमरे में गया और दोनों बच्चों को कमरे में बंद कर दिया। आरोप है कि इसके बाद पत्नी को फिनायल पिला दिया। जिससे वो बेहोश हो गई। काफी देर बाद कमरा खोलने पर दोनों बच्चे बाहर निकले तो बेहोश मां को मोपेड पर निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बच्चों की सूचना पर भाई नरेशराज अस्पताल पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Attempt to strangle wife, made her drink phenyl | पत्नी का गला घोंटने का प्रयास, फिनायल पिलाया – New Update
Credit : Rajasthan Patrika