भाजपा मुख्यालय पर अंदर सीएम भजनलाल ले रहे थे बैठक
खास बात ये रही कि जब आप कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे, उस वक्त सीएम भजनलाल शर्मा बीजेपी कार्यालय के अंदर मीटिंग ले रहे थे। ऐसे में पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज किया। साथ ही नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। पुलिस हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को गाड़ी में बिठाकर थाने ले गई।
क्यों भड़के हुए हैं आप कार्यकर्ता
दरअसल, दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गुरुवार देर शाम प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। सीएम केजरीवाल ने पूरी रात ईडी के लॉकअप में बिताई है। लेकिन, केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही पार्टी कार्यकर्ता काफी नाराज हैं। ऐसे में सुबह से ही देशभर में मोदी सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
Arvind Kejriwal Arrest: जयपुर में भाजपा मुख्यालय के बाहर AAP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, अंदर CM भजनलाल ले रहे थे बैठक | AAP Protest Against Arvind Kejriwal Arrest In jaipur – New Update
Credit : Rajasthan Patrika