झुंझुनूPublished: Jan 20, 2024 10:46:30 pm
झुंझुनूं। जिले के बुहाना पुलिस थाने के पास चाय की थड़ी चलाने वाले करतार सिंह के लिए उस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब पूरा थाना उसका परिवार बनकर उसकी बेटी की शादी में सहयोग करने के लिए उसके घर पहुंचा। थाना प्रभारी चौथमल ने करतार सिंह की बेटी को अपनी धर्म की बेटी मानते हुए अन्य पुलिसकर्मियों से सहयोग से 51 हजार रुपए नकद एवं कपड़े आदि भेंट किए।
झुंझुनूं। जिले के बुहाना पुलिस थाने के पास चाय की थड़ी चलाने वाले करतार सिंह के लिए उस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब पूरा थाना उसका परिवार बनकर उसकी बेटी की शादी में सहयोग करने के लिए उसके घर पहुंचा। थाना प्रभारी चौथमल ने करतार सिंह की बेटी को अपनी धर्म की बेटी मानते हुए अन्य पुलिसकर्मियों से सहयोग से 51 हजार रुपए नकद एवं कपड़े आदि भेंट किए। यह नजारा देखकर मोहल्लेवासियों ने फूल बरसाकर पुलिसकर्मियों का स्वागत किया और उनकी जमकर तारीफ भी की।
Appreciative work of police, gives Rs 51 thousand and clothes for tea satll owner’s daughter marriage | पुलिस की प्रशंसनीय पहल, चाय की थड़ी चलाने वाले की बेटी की शादी में दिए 51 हजार रुपए नकद एवं कपड़े – New Update
Credit : Rajasthan Patrika