धौलपुरPublished: Oct 27, 2023 07:02:18 pm
– जिले में 914 कार्यकर्ता व 909 सहायिका कर रही कार्य
– वेतन नहीं मिलने से नहीं कर पा रही खरीदारी, आर्थिक संकट बढ़ा
धौलपुर. आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुविधाएं बढ़ाकर केंद्रों को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन दूसरी तरफ यहां कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को तीन माह से मानदेय तक नहीं मिल पाया है। इन कर्मियों को जीवन यापन के लाले पड़े हुए हैं। वहीं, दीपों का त्योहार नजदीक है, ऐसे में कार्यकर्ताओं और सहायिका उदास हैं।
Anganwadi workers have not received honorarium for 3 months, how will | आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 3 माह से नहीं मिला मानदेय, कैसे जलेंगे दीप – New Update
Credit : Rajasthan Patrika