अलवरPublished: Oct 20, 2023 12:11:44 am
चुनाव में मतदान की जागरुकता के लिए चुनाव आयोग की ओर से शहर में खूब जोर दिया जाता है, फिर भी वोटिंग गांवाें से कमजोर होती है। गत विधानसभा चुनाव में अलवर जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान में करीब 7 प्रतिशत का अंतर रहा। वहीं राजस्थान में शहरी इलाकों से 5 फीसदी ज्यादा वोट डलते हैं ग्रामीण क्षेत्रों में।
गांवों की तुलना में शहरों में वोटिंग क्यूं होती है कम
चुनाव आयोग एवं प्रशासन की ओर से मतदान में वृदि्ध के लिए हर बार जागरुकता के नए अभियान और प्रचार कार्य का जोर शहरी क्षेत्रों में ज्यादा रहने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र मतदान में शहरों से काफी आगे हैं। अलवर जिला नहीं प्रदेश के ज्यादातर जिलों में विधानसभा चुनाव में शहरी क्षेत्रों मतदान का प्रतिशत ज्यादा रहा है। अलवर जिले में शहरी की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में 7 फीसदी तथा प्रदेश भर में करीब 5 फीसदी ज्यादा रहा है।
चुनाव आयोग का लक्ष्य शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल करना है। इसके लिए हर चुनाव में निर्वाचन आयोग की ओर से नए- नए कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाता है। इन कार्यक्रमों की पहुंच ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्रों में ज्यादा दिखाई पड़ती है, इसके बावजूद मतदान में शहरी क्षेत्र पीेछे ही रहते हैं।
alwar letest political news | गांवों की तुलना में शहरों में वोटिंग क्यूं होती है कम – New Update
Credit : Rajasthan Patrika