बीकानेरPublished: Jan 29, 2024 01:07:20 pm
भारतीय वायु सेना एयर शो: आमजन 1 फरवरी को बीकानेर पर आसमान में इन कलाबाजियों को देख सकेंगे। मुख्य आयोजन नाल में 1 फरवरी को सुबह 11 बजे शुरू होगा।
सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम के प्लेन
भारतीय वायु सेना के एयर शो की बीकानेर के नाल स्टेशन में तैयारियां चल रही है। इस एयर शो में सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम के प्लेन शामिल होंगे। लाल रंग के इन विमानों पर सफेद पट्टी बनी होती है।
Air show on Feb 1 in Nal, Suryakiran plane will be seen in the sky | नाल में 1 फरवरी को होगा एयर शो, आसमान में दिखेंगे सूर्यकिरण प्लेन के करतब – New Update
Credit : Rajasthan Patrika