जोधपुरPublished: Nov 07, 2023 03:45:09 pm
Air pollution: जैसे-जैसे गुलाबी सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है, रातें प्रदूषित होती जा रही है। दिन की तुलना में रात में वायु प्रदूषण दुगुना देखने को मिल रहा है। गुलाबी सर्दी के कारण रात में धूल व कार्बन के कण हवा में ही रहते हैं। इससे हवा प्रदूषित हो जाती है।
Air pollution: जैसे-जैसे गुलाबी सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है, रातें प्रदूषित होती जा रही है। दिन की तुलना में रात में वायु प्रदूषण दुगुना देखने को मिल रहा है। गुलाबी सर्दी के कारण रात में धूल व कार्बन के कण हवा में ही रहते हैं। इससे हवा प्रदूषित हो जाती है। दिन में जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 200 के आसपास है वहीं रात में 400 के पार जा रहा है। शहर के मुख्य मार्गों और चौराहों पर दिन में ट्रैफिक अधिक रहने से हवा प्रदूषित होने लगती है। उस समय धूल कण ऊंचाई पर होते हैं। जैसे-जैसे रात गहराती है, धूल व अन्य महीन कण सतह के पास आकर आबोहवा को प्रदूषित कर देते हैं।
Air pollution is increasing at night in Jodhpur city | सावधानः राजस्थान के इस शहर में रात को हर घंटे बढ़ रहा है अनजान खतरा, जानिए कैसे – New Update
Credit : Rajasthan Patrika