जयपुरPublished: Nov 28, 2023 12:18:01 pm
बीकानेर से झुंझुनूं जाकर बारात लौट रही थी। बिरमसर के पास एक खराब ट्रक हुआ खड़ा था। आशंका है कि कोहरे की वजह से चालक को ट्रक नजर नहीं आया और बस पीछे से टकरा गई।
राजस्थान में सड़क हादसा: बारात की बस खड़े ट्रक से टकराई, एक दर्जन बाराती घायल, चालक बस छोड़कर फरार
जयपुर। राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 11 पर अल सुबह 6:00 बजे बीरमसर के पास एक बारात की बस खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार बारातियों में से एक दर्जन बाराती घायल हो गए। घायलों को रतनगढ़ के राजकीय सामान्य चिकित्सालय लाया गया, जहां चार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया।
Accident in Rajasthan: Wedding procession bus collides with truck | राजस्थान में सड़क हादसा: बारात की बस खड़े ट्रक से टकराई, एक दर्जन बाराती घायल, चालक बस छोड़कर फरार – New Update
Credit : Rajasthan Patrika