जयपुरPublished: Oct 24, 2023 01:56:50 am
शोध: वायरलेस चुंबकीय डिवाइस भी घावों को पनपने से रोकता है
वैज्ञानिकों ने बनाया ऐसा चुंबकीय जेल, जो मधुमेह रोगियों के घावों को तीन गुना तेजी से ठीक करता है
नई दिल्ली. डायबिटीज में अक्सर घाव जल्दी से ठीक नहीं होते। कई बार ऐसे घाव गंभीर संक्रमण का रूप ले लेते हैं और अंग काटने तक की नौबत आ जाती है।
शोधकर्ताओं ने एक ऐसा चुंबकीय जेल विकसित किया है, जो मधुमेह के घावों को तेजी से ठीक करेगा। मधुमेह रोगियों की इस पीड़ा को ध्यान में रखते हुए नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (एनयूएस) के शोधकर्ताओं ने ऐसा चुंबकीय जैल तैयार किया है, जो न केवल घावों को तेजी से ठीक करेगा, बल्कि इन्हें दोबारा पनपने से भी रोकेगा। इसे दो तरह से इस्तेमाल किया जा सकेगा। घाव पर चुंबकीय कणों से युक्त हाइड्रोजेल पट्टी का प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावा त्वचा कोशिकाओं को सक्रिय करने और घाव भरने की प्रक्रिया को तेजी करने के लिए एक से दो घंटे तक वायरलेस चुंबकीय डिवाइस का उपयोग किया जा सकता है।
A magnetic gel that heals wounds of diabetic patients faster | वैज्ञानिकों ने बनाया ऐसा चुंबकीय जेल, जो मधुमेह रोगियों के घावों को तीन गुना तेजी से ठीक करता है – New Update
Credit : Rajasthan Patrika