जोधपुरPublished: Oct 27, 2023 12:48:47 am
– एक युवक गिरफ्तार, 25 एफआइआर दर्ज- विभिन्न जगहों से चोरी की नौ मोटरसाइकिलें बरामद
रैकी कर लॉक तोड़ता और डुप्लीकेट चाबी से चुराई नौ मोटरसाइकिल
जोधपुर।
महामंदिर थाना पुलिस ने पावटा जिला अस्पताल से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में तलाश के बाद एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर नौ बाइक बरामद की। आरोपी ने रैकी के बाद विभिन्न क्षेत्रों से यह दुपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ अमृता दुहन ने बताया कि शिव हाउस के पास भारत कॉलोनी निवासी आदिल पुत्र असलम खान गत 20 अक्टूबर को पत्नी का इलाज करवाने के लिए बाइक पर पावटा जिला अस्पताल गया था, जहां से उसकी बाइक चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में एफआइआर दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी पहलूओं से कुछ सुराग मिले। संदिग्धों से पूछताछ कर चोर की पहचान की गई।
थानाधिकारी मांगीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में तलाश के बाद चामूं थानान्तर्गत प्रहलादपुरा गांव में खते की ढाणी निवासी मांगीलाल (27) पुत्र तारूराम मेघवाल को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही से एक मोपेड व आठ मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। जो शहर में अलग-अलग जगहों से चोरी की गईं थी। कार्रवाई में साइबर सैल के एएसआइ राकेशसिंह के साथ ही हेड कांस्टेबल सतीशचन्द्र मीणा, सुधीर, महावीरसिंह, कांस्टेबल बंशीलाल, प्रकाश, गोपाल, मनोज व सुरेश शामिल थे।
बाइक खड़ी करते ही रैकी, ताला तोड़कर चुरा ले जाता
थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया कि आरोपी काफी शातिर है। उसके खिलाफ चोरी के 25 मामले दर्ज हो चुके हैं। वह कई मामलों में वांटेड है। वह गांव से शहर आता था और भीड़-भाड़ वाली जगह जाकर रैकी करता था। कोई भी व्यक्ति बाइक खड़ी करके अपने काम से जाता तो वह पीछे जाकर तस्दीक करता था। फिर मौका पाकर लॉक तोड़कर डुप्लीकेट चाबी से स्टार्ट कर बाइक चुराकर ले जाता था।
9 bikes stolen by racking, breaking the lock and using duplicate key | रैकी कर लॉक तोड़ता और डुप्लीकेट चाबी से चुराई नौ मोटरसाइकिल – New Update
Credit : Rajasthan Patrika