सीकरPublished: Dec 06, 2023 09:03:12 pm
विश्व विख्यात लोक देवता भैंरू बाबा का मंगलवार को कालाष्टमी पर धूमधाम के साथ जन्मोत्सव मनाया गया। 61 किलो का केक काटकर बाबा को भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया।
रींगस में भैंरूजी बाबा के जन्मोत्सव पर काटा 61 किलो का केक
सीकर/रींगस. विश्व विख्यात लोक देवता भैंरू बाबा का मंगलवार को कालाष्टमी पर धूमधाम के साथ जन्मोत्सव मनाया गया। 61 किलो का केक काटकर बाबा को भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। भैंरू बाबा के जन्मोत्सव को लेकर कस्बे के लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिला। धोद विधायक गोवर्धन वर्मा ने भी भैंरू बाबा मंदिर में धोक लगाकर पूजा की। युवा विकास मंच के तत्वावधान में 3100 दीपकों का रंगोली सजाकर दीपदान किया गया। भैंरूजी मंदिर कमेटी अध्यक्ष हरिराम गुर्जर ने बताया कि काल भैरव अष्टमी के दिन भैंरू बाबा का अवतरण दिवस मनाया जाता है।
61 kg cake cut on the birth anniversary of Bhainruji Baba in Ringas | रींगस में भैंरूजी बाबा के जन्मोत्सव पर काटा 61 किलो का केक – New Update
Credit : Rajasthan Patrika