जयपुरPublished: Jan 07, 2024 07:34:33 am
DG-IG Conference: 58वें पुलिस महानिदेशक व महानिरीक्षक सम्मेलन में दूसरे दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में खालिस्तानी आतंकवाद, साइबर सुरक्षा, नक्सली हिंसा, आदिवासी मामलों जैसे मुद्दों पर मंथन हुआ।
DG-IG Conference: 58वें पुलिस महानिदेशक व महानिरीक्षक सम्मेलन में दूसरे दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में खालिस्तानी आतंकवाद, साइबर सुरक्षा, नक्सली हिंसा, आदिवासी मामलों जैसे मुद्दों पर मंथन हुआ। देशभर से पहुंचे पुलिस महानिदेशकों ने विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री के सामने प्रजेंटेशन दिया। सम्मलेन के दूसरे दिन शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत वर्ष हुए 57वें सम्मलेन का रिव्यू किया। गत सम्मेलन में जो तय किया गया था, उसकी पालना की स्थिति जानी। इसके बाद सम्बंधित अधिकारियों ने काउंटर टेरेरिज्म, काउंटर इंटेलीजेंस, साइबर सिक्योरिटी, सोशल मीडिया जैसे मुद्दों पर भी प्रजेंटेशन दिया।
58th DG-IG Conference second day on issues like Khalistani terrorism, cyber security tribal affairs were discussed in presence of PM Modi. | DG-IG Conference: पीएम मोदी की मौजूदगी में खालिस्तानी आतंकवाद-साइबर सुरक्षा-नक्सली हिंसा पर मंथन – New Update
Credit : Rajasthan Patrika