जोधपुरPublished: Nov 12, 2023 10:53:20 am
home voting in Rajasthan Election भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए प्रदेश में पहली बार विधानसभा आम चुनावों में होम वोटिंग की पहल की गई है।
home voting in Rajasthan Election भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए प्रदेश में पहली बार विधानसभा आम चुनावों में होम वोटिंग की पहल की गई है। चयनित मतदाता मतदान बूथ पर वोट करने जाएंगे तो उनको मताधिकार का उपयोग नहीं करने दिया जाएगा। जिला निर्वाचन विभाग की ओर से शुरू होने वाली होम वोटिंग का शेड्यूल पार्टियों के साथ ही मतदाताओं के साथ शेयर किया जा चुका है। जोधपुर जिले की दस सीटों में होम वोटिंग के लिए 80 वर्ष से अधिक आयु के कुल मतदाता 2457 व कुल दिव्यांग मतदाता 346 हैं। ये सभी मतदाता 16 से 21 नवम्बर तक मतदान कर सकेंगे।
2803 voters will do home voting on 10 assembly seats of Jodhpur district | Rajasthan Election 2023: तय तिथि तक वोट नहीं डाला तो बूथ पर नहीं कर सकेंगे मतदान – New Update
Credit : Rajasthan Patrika