कोटाPublished: Feb 23, 2024 01:54:27 am
IPS transfer : राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा के 24 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस तबादला सूची में 11 जिलों के एसपी भी बदल दिए गए हैं।
IPS transfer : राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा के 24 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस तबादला सूची में 11 जिलों के एसपी भी बदल दिए गए हैं। स्मिता श्रीवास्तव- एडीजी, एसीबी-द्वितीय
बिपिन कुमार पांडेय- एडीजी, तकनीकी सेवाएं
भूपेंद्र साहू- एडीजी सिविल राइट्स एंड एंटी ह्यूृमन ट्रैफिकिंग
जयनारायण- आइजी, सिविल राइट्स
अजय सिंह- डीआइजी, एसएसबी जोधपुर
अनिल कुमार-द्वितीय – डीआइजी, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड पुलिस मुख्यालय
भुवन भूषण यादव- एसपी सीकर
राजन दुष्यंत- एसपी भीलवाड़ा
शंकर दत्त शर्मा – एसपी हाउसिंग, मुख्यालय जयपुर
राममूर्ति जोशी- एसपी, जीआरपी अजमेर
आलोक श्रीवास्तव- उपायुक्त (पूर्व), पुलिस आयुक्तालय जोधपुर
पूजा अवाना- एसपी फलौदी
विनीत कुमार बंसल- एसपी केकड़ी
श्याम सिंह – एसपी डूंगरपुर
सुरेंद्र सिंह – कमांडेंट आठवी बटालियन, आरएसी नई दिल्ली
नरेंद्र सिंह – एसपी ब्यावर
अनिल कुमार – एसपी सिरोही
ज्ञानचंद्र यादव- एसपी जालोर
लक्ष्मणदास- एसपी सीआइडी-सीबी, जयपुर
राजेश कुमार यादव- उपायुक्त (पश्चिम), जोधपुर शहर, पुलिस आयुक्तालय
राजर्षि राज वर्मा – एसपी झुंझुनूं
वंदिता राणा- एसपी कोटपूतली-बहरोड़
ज्येष्ठा मैत्रयी- एसपी भिवाड़ी
सागर – उपायुक्त (यातायात), पुलिस आयुक्तालय जयपुर
दो को अतिरिक्त चार्ज
गोविंद गुप्ता – एडीजी, आयोजना आधुनिकीकरण एवं कल्याण के साथ एडीजी पुलिस कल्याण तथा ज्येष्ठा मैत्रयी एसपी भिवाड़ी के साथ एसपी खैरथल-तिजारा का कार्य भी देखेंगे।
24 IPS transferred, superintendent of police of 11 districts changed | IPS transfer : देर रात 24 आईपीएस के तबादले, 11 जिलों के एसपी बदले – New Update
Credit : Rajasthan Patrika