अजमेरPublished: Jan 13, 2024 02:05:28 am
पीडि़ता ने 1090 पर बूंदी सीडब्ल्यूसी से मांगी मदद, चाइल्ड हेल्पलाइन ने सावर थाना पुलिस की मदद से बाजटा से करवाया मुक्त
उड़ीसा की 14 साल की किशोरी की उम्र में हेरफेर कर रचाई शादी
अजमेर/सावर. उड़ीसा की 14 साल की किशोरी के आधार कार्ड में हेरफेर कर शादी रचाने का मामला सामने आया है। बीते दस दिन से उसे सावर के निकट बाजटा गांव में बंधक बनाकर रखा गया था। अजमेर जिला बाल कल्याण समिति व चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने उसे मुक्त करवाया। सीडब्ल्यूसी उसे संरक्षण में लेकर पड़ताल में जुटी है।
14 year old girl from Orissa got married by manipulating her age | उड़ीसा की 14 साल की किशोरी की उम्र में हेरफेर कर रचाई शादी – New Update
Credit : Rajasthan Patrika