जोधपुरPublished: Oct 27, 2023 12:39:08 am
– जोधपुर रेंज पुलिस- 31 हथियार व 90 कारतूस जब्त, 12059 हथियारों में से 10397 हथियार थानों में जमा
25 दिन में 13 हजार किलो डोडा व 45 हजार लीटर शराब जब्त
जोधपुर।
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के साथ ही पुलिस अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए सख्ती बरत रही है। जोधपुर रेंज के पांच जिलों में बीते 25 दिनों में मादक पदार्थ तस्करी की 80 और अवैध शराब की 234 एफआइआर दर्ज की जा चुकी है। इनमें 13 हजार किलो से अधिक डोडा पोस्त और 45 हजार लीटर शराब जब्त की जा चुकी है। वहीं, संभाग में 12059 हथियार लाइसेंस की तुलना में 10397 हथियार थानों में जमा करवाए जा चुके हैं।
पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर जयनारायण शेर ने बताया कि सक्रिय बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाइयां की जा रही है। 1 से 25 अक्टूबर के बीच 763 हिस्ट्रीशीटरों में से 384 के खिलाफ इस्तगासे पेश किए जा चुके हैं। इनमें से 347 हिस्ट्रीशीटरों को पाबंद करवाया गया है। अन्य के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सीआरपीसी की धारा 110 में 688 कार्रवाइयां की गईं हैं। इसके अलावा गुण्डा एक्ट में फलोदी में 18 व जोधपुर ग्रामीण में छह कार्रवाईयां की गई हैं। जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने राजपासा में दो जनों को निरूद्ध करवाया है।
मादक पदार्थ तस्करों पर कार्रवाइयां
25 दिन में 80 एफआइआर दर्ज कर 82 जनों को गिरफ्तार किया गया है। 13180 किलो डोडा पोस्त, 355 ग्राम स्मैक, 150 ग्राम एमडी, 850 ग्राम गांजा और 4.8 किलो अफीम जब्त की गई। वहीं, इनसे 3 ट्रेलर, 2 ट्रक, 8 हल्के चार पहिया और 5 मोटरसाइकिलें जब्त की गईं हैं।
175 अवैध शराब तस्कर पकड़े
पुलिस ने अवैध शराब लाने ले जाने व बेचने वालों के खिलाफ 234 एफआइआर दर्ज कर 175 जनों को गिरफ्तार किया। 14 हजार लीटर देसी और 30 हजार 900 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई। 5 ट्रक सहित 30 वाहन जब्त किए गए हैं।
अवैध हथियार खरीद-फरोख्त पर भी कार्रवाई
चुनाव के दौरान अवैध हथियार से डराए धमकाने की आशंका के चलते आर्म्स एक्ट में 39 एफआइआर दर्ज कर 43 जनों को गिरफ्तार किया गया है। 9 टोपीदार बंदूक, 12 देसी पिस्तौल, 5 बीएल गन, 10 धारदार हथियार और 90 जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं।
10 हजार 397 हथियार थानों में जमा
आचार संहिता लागू होने के साथ ही लाइसेंस वाले हथियारों को थानों में जमा करवाने की पक्रिया शुरू कर दी गई है। संभाग के पांच जिलों में 12059 हथियार लाइसेंस हैं। इनमें से 10397 हथियार जमा करवाए जा चुके है। जोधपुर ग्रामीण में 2490 हथियार की तुलना में 2041, फलोदी में 1889 की तुलना में 1793, बाड़मेर में 1057 की तुलना में 1016, बालोतरा में 2343 हथियार की तुलना में 2214 और जैसलमेर में 4280 हथियारों की तुलना में 3333 हथियार जमा करवा दिए गए हैं।
13000 kilos of doda 45 thousand liters of liquor seized in 25 days | 25 दिन में 13 हजार किलो डोडा व 45 हजार लीटर शराब जब्त – New Update
Credit : Rajasthan Patrika