[ad_1]
युवक पर जानलेवा हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार
बहरोड़ ञ्च पत्रिका. कोतवाली थाना पुलिस व बहरोड़ डीएसटी टीम ने युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि शहर के जैतपुरा मोहल्ला निवासी युवक रविन्द्र मेहरा पर 23 फरवरी को एक दर्जन बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था।मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बदमाश खेतड़ी, नीमकाथाना निवासी विजेश उर्फ विजय गुर्जर पुत्र मूलाराम, बखराना, पनियाला निवासी अनुज यादव पुत्र सांवलराम को गिरफ्तार किया है। इस मामले में शामिल दो बदमाश पपरना, खेतड़ी नीमकाथाना निवासी कुलदीप गुर्जर पुत्र सांवलराम व सीकर निवासी सुरेश उर्फ जीवराम उर्फ पण्डित पुत्र किशोरीलाल को पनियाला पुलिस ने अपहरण के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया है।जो कि वर्तमान में न्यायिक हिरासत में चल रहे है।जिन्हें प्रोडक्शन वारंट के माध्यम से मामले में गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि भाजपा नेता पर हमले का बदला लेने के लिए एक भाजपा पदाधिकारी ने जसराम गैंग के साथ मिलकर हमला की योजना बनाई थी।
[ad_2]
10 हजार रुपए की रिश्वत लेते कृषि अधिकारी गिरफ्तार | Agriculture officer arrested for taking bribe of Rs 10 thousand – New Update
Credit : Rajasthan Patrika
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.