KCT NEWS – 1.75 lakh cheated by pretending to be friends, marry, rape and blackma | एफबी पर दोस्ती, निकाह का झांसा, बलात्कार व ब्लैकमेल कर 1.75 लाख ऐंठे – New Update

[ad_1]

जोधपुरPublished: Oct 29, 2023 12:05:09 am

– पीडि़ता का निकाह होने के बाद भी अश्लील फोटो से ब्लैकमेल करता रहा
– आरोपी ने शादीशुदा होने के बावजूद खुद को अविवाहित बताया

एफबी पर दोस्ती, निकाह का झांसा, बलात्कार व ब्लैकमेल कर 1.75 लाख ऐंठे

एफबी पर दोस्ती, निकाह का झांसा, बलात्कार व ब्लैकमेल कर 1.75 लाख ऐंठे

जोधपुर।
नागौरी गेट थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर मित्रता के बाद निकाह का झांसा देकर बलात्कार और अश्लील फोटो से ब्लैकमेल करने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर पीडि़ता से एक लाख रुपए व 75 हजार रुपए के जेवर भी हड़प लिए थे।(Rape and extortion)
थानाधिकारी दयालाल ने बताया कि गत 4 अक्टूबर को एक महिला ने शादी का झांसा देकर बलात्कार, डरा धमकाकर ब्लैकमेल और रुपए-जेवर हड़पने का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में फरार मूलत: गब्बू खां का चौक हाल कर्नल साहब की हवेली के पास निवासी रईस पुत्र जाहिद हुसैन को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि करीब ढाई साल पहले आरोपी ने उसे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। परिचित होना बताने पर पीडि़ता ने रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली थी। कुछ दिन बाद आरोपी ने पीडि़ता से मोबाइल नम्बर ले लिए थे और दोनों आपस में बातचीत करने लग गए थे। इस दौरान आरोपी ने खुद को अविवाहित बताया था और निकाह करने का झांसा दिया था।
दोनों शास्त्रीनगर की होटल में मिलने लगे थे, जहां आरोपी ने पीडि़ता के साथ कई बार गलत काम किए थे और उसकी फोटो भी ले ली थी। पीडि़ता को आरोपी के शादीशुदा होने व परिवार सहित रहने का पता लगा। उसने आरोपी से बातचीत बंद कर दी। आरोपी ने उसे अश्लील फोटो भेजे और वायरल करने की धमकी देकर मिलने के लिए दबाव डालने लगा था। पीडि़ता ने अश्लील फोटो डिलीट करने का आग्रह किया तो आरोपी ने बदले में एक लाख रुपए ले लिए थे। साथ ही सोने के टोपस जोड़ी व सोने की चुड़ी भी ऐंठ ली।
इस बीच, निकाह होने पर भी आरोपी ने पीडि़ता का पीछा नहीं छोड़ा और ससुराल के चक्कर लगाने लगा। आरोपी ने कॉल कर मिलने के लिए दबाव डाला और ब्लैकमेल किया। परेशान होकर पीडि़ता थाने पहुंची और एफआइआर दर्ज करवाई। इसका पता लगते ही आरोपी गायब हो गया। तलाश के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

[ad_2]

1.75 lakh cheated by pretending to be friends, marry, rape and blackma | एफबी पर दोस्ती, निकाह का झांसा, बलात्कार व ब्लैकमेल कर 1.75 लाख ऐंठे – New Update

Credit : Rajasthan Patrika

Comments

Leave a Reply