जोधपुरPublished: Mar 12, 2024 11:53:10 pm
-284 होटल-ढाबों की जांच, एक होटल से डोडा जब्त
होटलों में पहुंची पुलिस, मचा हड़कम्प
जोधपुर।
लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस ने कमिश्नरेट क्षेत्र की होटल व ढाबों में सघन जांच की और सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। डांगियावास क्षेत्र की एक होटल से डोडा पोस्त जब्त किया गया।
पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह के निर्देश पर पुलिस ने सोमवार देर रात तक होटलें और ढाबों की सघन जांच अभियान चलाया गया। प्रत्येक थाना क्षेत्र में होटल व ढाबों की आकस्मिक जांच की गई। कमिश्नरेट की 284 होटलों को चेक किया गया, जहां होटल संचालकों के नाम-पते व मोबाइल नम्बर के साथ ही होटल कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली गई। होटलों में ठहरने वाले लोगों के बारे में भी रजिस्टर की जांच की गई। होटल-ढाबों की पार्किंग और सिक्योरिटी जांच की गई। सीसीटीवी कैमरे न होने वाले होटल संचालकों को पाबंद कराया गया। होटलों में अवैध शराब व मादक पदार्थ बेचने व अन्य अनैतिक गतिविधियां न करने के बारे में चेताया गया। डांगियावास थाना क्षेत्र में होटल पर 640 ग्राम डोडा पोस्त जब्त कर लिखमाराम जाट को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने होटल व ढाबों में कार्यरत कर्मचारियों का चरित्र सत्यापन करने को पाबंद करवाया। वहीं, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि के संबंध में नजदीकी पुलिस स्टेशन या पुलिस कन्ट्रोल रूम के टोल फ्री नम्बर 100 या 112 पर सूचित करने की अपील की गई।
होटलों में पहुंची पुलिस, मचा हड़कम्प | Police reached hotels, created panic – New Update
Credit : Rajasthan Patrika