दोपहर में श्रीडूंगरगढ़ के रीड़ी गांव निवासी देवीलाल पुत्र लक्ष्मीनाराय स्कूटी पर आया। पुलिस ने उसे बैंक ऑफ बड़ौदा, समतानगर के पास रोका। उसके पास एक बैग था, जिसकी तलाशी ली। बैग में से 57 लाख रुपए मिले। रुपयों के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस ने रुपयों को 102 सीआरपीसी के तहत जब्त कर लिया।
हवाला का कोड व फटा पुराना नोट मिला
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि देवीलाल हवाला कारोबार करता है, इसकी आशंका है। उसके मोबाइल को जांच करने पर हवाला का कोड और उसके पास से पुराना फटा हुआ नोट मिला है। पुलिस इस बारे में जांच-पड़ताल कर रही है।
सप्ताहभर में में सवा करोड़ रुपए जब्त
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस मादक पदार्थ, हथियार तस्करी और हवाला कारोबार करने वालों पर विशेष निगरानी रख रही है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद से पुलिस अब तक करीब पौने तीन करोड़ का मादक पदार्थ और एक करोड़ 28 लाख 40 हजार रुपए नकदी जब्त कर चुकी है।
हवाला के 57 लाख जब्त, फोन से कोड और फटा-पुराना नोट भी मिला | Rs 57 lakh Seized From Hawala, Code And Old Currency Note Also Found – New Update
Credit : Rajasthan Patrika