गौरतलब है कि नाबार्ड बैंक से वित्त पोषित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दीना का निर्माण कार्य काफी समय से चल रहा है। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवकाश पर थे। वापस आने के साथ ही उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दीना के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। नए भवन की चारदीवारी में दरार को लेकर एनएचएम के सहायक अभियंता संजय वर्मा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी लोकेश मीणा मौके पर पहुंचे और भवन का बारीकी से निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने अस्पताल भवन तथा आवासीय क्वार्टर में सभी प्रकार की कमी को दुरुस्त कर सही करने के निर्देश संबंधित फर्म को दिए। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल परिसर में बारिश के पानी की निकासी, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एनएचएम के राष्ट्रीय शासन सचिव डॉ. जितेंद्र सोनी ने बताया कि प्रदेश भर में समस्त चिकित्सा क्षेत्र में हो रहे विकास निर्माण, कार्य गुणवत्तापूर्ण करने के लिए पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है।
हल्दीना अस्पताल की दीवार में दरार, देखने पहुंची ‘सरकार’….पढ़ें यह न्यूज | Crack in the wall of Haldina Hospital, ‘Government’ came to see…. Re – New Update
Credit : Rajasthan Patrika