भरतपुर। डूंगरपुर के सदर थाना क्षेत्र के घुघरा गांव के मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में एक छात्रा का संदिग्धावस्था में शव मिला। आशंका जताई जा रही है कि छात्रा की मौत छात्रावास से गिरने से हुई है। हालांकि फिलहाल यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है। अनुसंधान के बाद आगे की स्थिति स्पष्ट होगी। मृतका भरतपुर जिले के वैर थाने के गांव हाथौड़ी की रहने वाली है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Election 2023 : सबसे ज्यादा सामान्य वर्ग के वोटर्स, टिकट की घोषणा नहीं फिर भी सियासी पारा गरम
मेडिकल कॉलेज छात्रावास में बुधवार को सुबह सभी छात्राएं अपने अपने कमरे में थी। करीब साढ़े ग्यारह बजे किसी के गिरने की आवाज आई। इस पर सभी छात्राएं बाहर निकली। यहां भरतपुर निवासी सुधांशी (22) पुत्री हलवर सिंह लहुलूहान हालत में जमीन पर पड़ी हुई थी। इसे जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इधर, सूचना पर शहर कोतवाल सुरेंद्र कुमार सोलंकी, हैडकांस्टेबल पोपट लबाना जाप्ते के साथ पहुंचे। शव को जिला मुर्दाघर रखवाया। इसके बाद पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दी। पुलिस की और से शव का पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद कराया जाएगा। कॉलेज में आगामी दिनों में परीक्षा शुरू होनी है। इसकी तैयारियों में सभी छात्राएं जुटी हुई थी। कक्षा-कक्ष का संचालन नहीं होने से सभी छात्राएं छात्रावास में ही पढ़ाई कर रही थी। इसी बीच इस घटनाक्रम से छात्राएं सकते में आ गई। इधर, जांच को लेकर पुलिस उपाधीक्षक तपेंद्र मीणा ने सहित सदर थानाधिकारी मेडिकल छात्रावास पहुंचे एवं जानकारी ली। मृतका के पिता निजी स्कूल में शिक्षक हैं। वे भरतपुर शहर में ही विजय नगर कॉलोनी में पढ़ाते हैं। वह पिता की इकलौती बेटी है। भाई संजीव ने बताया कि वह एमबीए फाइनल ईयर में है। बहन के साथ हादसे की जानकारी मिली तो वहां के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Election 2023 : विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए 12 प्रकार के दस्तावेज होंगे मान्य
हथेली पर यह लिखा
मृतका सुंधाशी की हथेली पर पैन से कुछ लिखा हुआ था। पुलिस ने जब हथेली देखी तो उस पर आज के बाद मैं कोई भी गलती नही करुंगी। मॉय प्रोमिस, सॉरी मां, पापा, भाई एंड रोहित लिखा हुआ था। मृतका मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थी।
हथेली पर लिखा…मैं कोई गलती नही करुंगी, मॉय प्रोमिस, हॉस्टल की छत से कूदकर दी जान – New Update
Credit : Rajasthan Patrika