कैसा है ये रॉकेट लॉन्चर
-कार्ल गुस्ताफ एम-4 से पहले इसके तीन वैरिएंट आ चुके थे, जिनमें एम-1, एम-2 और एम-3 शामिल है। एम-3 का प्रोडक्शन पहले से ही भारत की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हो रहा है।
-कार्ल गुस्ताफ 8.4 सेमी रिकॉइललेस राइफल का नाम कार्ल गुस्ताफ स्टैड्स गेवर्सफैक्टोरी के नाम पर रखा गया है, जिसने शुरुआत में इसे बनाया था।
-इस रॉकेट लॉन्चर से बिल्डिंग में छिपे दुश्मनों को भी मारा जा सकता है। इसी हथियार से यूक्रेनी सेना ने कई रूसी टैंकों को ध्वस्त किया है।
स्वीडन की हथियार निर्माता कंपनी भारत में बनाएगी अत्याधुनिक रॉकेट लॉन्चर | Swedish manufacturing company will make stock rocket launcher in India – New Update
Credit : Rajasthan Patrika